संतराम जीनाटा की अध्यक्षता में 18 सेवानिवृत शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह

संतराम जीनाटा की अध्यक्षता में 18 सेवानिवृत शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह

विकासनगर, 30 अगस्त।, (उत्तराखंड बोल रहा है)
प्रारंभिक शिक्षक समन्वयक समिति के तत्वावधान में प्राथमिक और जूनियर संघ के संयुक्त प्रयास से बीते सत्र में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन नगरपालिका सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संतराम जीनाटा जी ने की, जबकि संचालन रणवीर तोमर एवं समिति मंत्री अमित महेंद्रू ने किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी विनीता कठैथ और जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंद्रवाल उपस्थित रहे। समारोह में विकासखंड के कुल 18 सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि बॉबी पंवार ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। वहीं खंड शिक्षाधिकारी विनीता कठैथ ने कहा कि यदि सेवा निवृत्त शिक्षकों के किसी भी देयक संबंधी कार्य शेष होंगे तो उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। साथ ही, शिक्षकों के लिए सभागार की मांग पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव जनपद को भेजा जाएगा ताकि विकासखंड को अपना सभागार मिल सके।

सेवानिवृत्त शिक्षकों की ओर से मामचंद जी ने संबोधन देते हुए दोनों संघों एवं समिति का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे ही भव्य आयोजन होते रहेंगे।

इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष दिनेश आचार्य, सहकारी शिक्षक समिति संचालक कुलदीप तोमर, जिला खेल समन्वयक लेख राज तोमर, प्राथमिक संघ अध्यक्षा मधु पटवाल, मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष रणवीर राय, संयुक्त मंत्री रंजना नेगी, उपाध्यक्ष रत्ना मिश्रा, मु. इरशाद, बलबीर सिंह, राजेश सैनी, विपिन धीमान, उपमंत्री शांति चौहान, ब्रह्मपाल, प्रचार मंत्री रिजवान हुसैन, मोनिका काला, संगठन मंत्री नारायण दत्त जोशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

जूनियर संघ से प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, अतुल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्षा दुर्गा चौहान, मंत्री बलबीर कश्यप, कोषाध्यक्ष सतीश सेमवाल, मायाराम, ब्लॉक खेल समन्वयक नरेंद्र सिंह नेगी, सह समन्वयक भीम दत्त शर्मा सहित सत्यजीत चौहान, सुरजीत सिंह, प्रताप राणा, बीरेंद्र सिंह, उर्मिला डिमरी, विनीता शर्मा, ताहिरा खान, दुर्गा तोमर, सरस्वती बिष्ट, निशा बड़थ्वाल, सीमा बिष्ट, सरोज चंद्रा, राजीव जॉन, निधि शर्मा, अंजू जैन आदि गणमान्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।