एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: नकली दवाइयाँ बनाने वाले 4 कंपनी मालिक गिरफ्तार,
मास्टर माइंड सहित अब तक 10 दबोचे
देहरादून, 1 सितम्बर।, (उत्तराखंड बोल रहा है) उत्तराखण्ड एसटीएफ ने स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक बड़े गिरोह पर करारा प्रहार किया है। एसटीएफ टीम ने देहरादून की 4 बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनियों के मालिक / प्लांट हेड को गिरफ्तार कर लिया है। ये कंपनियां जीवन रक्षक दवाइयों की हूबहू नकल कर नकली दवाइयाँ तैयार कर उन्हें बाजार में बेच रही थीं। गिरोह का मास्टर माइंड पहले ही पकड़ा जा चुका है और अब तक कुल 10 आरोपी सलाखों के पीछे पहुँचाए जा चुके हैं।
नकली दवाओं से स्वास्थ्य और राजस्व को बड़ा खतरा
एसटीएफ की जाँच में खुलासा हुआ कि नकली दवाइयाँ अस्पतालों और बाजारों तक पहुँचाई जा रही थीं। इन दवाइयों के सेवन से आमजन के स्वास्थ्य पर गम्भीर दुष्प्रभाव पड़ सकते थे। इसके साथ ही सरकारी राजस्व की भी करोड़ों रुपये की हानि हो रही थी।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में विशेष टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पूरे गैंग की कुंडली खंगालनी शुरू की। भुल्लर ने साफ कहा कि नकली दवा कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हर हाल में जारी रहेगी।
पहले भी पकड़ा जा चुका था बड़ा जखीरा
इस प्रकरण में 1 जून 2025 को एसटीएफ ने आरोपी संतोष कुमार को भारी मात्रा में नकली रैपर, आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड सहित गिरफ्तार किया था। तब से अब तक 6 अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में सामने आया कि देहरादून की चार कंपनियां—Keron Life Science Pvt Ltd, BLBK Pharmcuitical Pvt Ltd, Oxi Pharma Pvt Ltd और Zentic Pharmaceuticals Pvt Ltd—बिना ड्रग लाइसेंस फर्जी फर्म Beechem Biotech को लाखों टैबलेट्स बेच रही थीं। इन दवाओं को राजस्थान के भिवाड़ी में पैक कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बाजार में उतारा जाता था।
गिरफ्तार आरोपी
प्रदीप गौड़ – Zentic Pharmaceuticals Pvt Ltd (देहरादून)
शैलेन्द्र सिंह – BLBK Pharmaceutical Pvt Ltd (मेरठ, उ.प्र.)
शिशिर सिंह – Oxi Pharma Pvt Ltd (देहरादून)
तेजेन्द्र कौर – Keron Life Science Pvt Ltd (देहरादून)
आगे की कार्रवाई
एसटीएफ ने बताया कि इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास और अन्य राज्यों से कनेक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह के शेष सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।