महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील देहरादून पुलिस : एसएसपी
देहरादून।, (उत्तराखंड बोल रहा है )वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस प्रशासन हर स्तर पर संवेदनशीलता के साथ काम कर रहा है ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
एसएसपी ने बताया कि शहर में पिंक पुलिस पेट्रोलिंग, एंटी-रोमियो स्क्वॉड, महिला हेल्पलाइन नंबर 112 और 1090 को और प्रभावी बनाया गया है। इसके अलावा कॉलेजों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष गश्त बढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। किसी भी तरह की असंवेदनशीलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिला हेल्प डेस्क और थानों में नियुक्त महिला पुलिसकर्मी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुन रही हैं।
एसएसपी ने आमजन से भी अपील की कि वे किसी भी तरह की घटना या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि समाज और पुलिस के सहयोग से ही महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा सकता है।