“उत्तराखंड बोल रहा है” साप्ताहिक समाचार पत्र और हिन्दी समाचार पोर्टल www.uttarakhandbolrahahai.com की शुरुआत 7 सितम्बर 2016 को देहरादून में की गयी। समाचार पत्र का विमोचन तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के द्वारा बीजापुर राज्य अतिथि गृह देहरादून मे किया गया प्रधान संपादक श्री भूपेंद्र नेगी आकाश के नेतृत्व में आज यह समाचार पोर्टल सम्पूर्ण उत्तराखंड के पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय है। “उत्तराखंड बोल रहा है” साप्ताहिक समाचार पत्र सूचना और प्रसारण मंत्रालय उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है। www.uttarakhandbolrahahai.com का नया लुक तकनीकी लिहाज से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुरूप तो है ही साथ ही यहाँ पर खबरों को पढ़ने, देखने, सुनने और सोशल मीडिया मंचों पर शेयर करने का नया अनुभव भी पाठकों को मिलता है। www.uttarakhandbolrahahai.com का डेस्कटॉप वर्जन मोबाइल फोन पर भी आसानी से और तीव्र गति से खुलता है।
यदि आप अपना कोई लेख हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे Email- uttarakhandbolrahahai@gmail.com के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!
“उत्तराखंड बोल रहा है” हिंदी भाषाभाषी पाठकों के लिए विश्वनीय खबरें पेश करता है। आज के दौर में पत्रकारिता एक चुनौती है, ऐसे में “उत्तराखंड बोल रहा है” निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए समाज के लिए एक दर्पण का काम करेगा। “उत्तराखंड बोल रहा है ” उन लोगों की भी मजबूत आवाज बनेगा जो जनहित के मुद्दों के लिए हमेशा संघर्षरत रहते हैं। यहां आपको मिलेंगी पछवादून और जौनसार बावर के साथ ही देश, दुनिया, खेल, सिनेमा, अपराध, सियासत, स्वास्थ्य, शिक्षा, कॅरियर, मनोरंजन से जगत से जुड़ी खबरें प्रमुख खबरें।