देश में Corona का नया वैरिएंट Omicron का प्रसार तेजी से होने लगा है। जिसने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी गुरुवार को कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें कोरोना के बचाव को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने संबंधित फैसले लिए जा सकते हैं।
221 हुई मरीजों की संख्या
अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 221 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे मामले महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं। यहां 65 मरीज कोरोना संक्रमित मिलें हैं। दिल्ली में 54 मरीज संक्रमित मिले हैं, इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में तीन, तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14 और उत्तर प्रदेश में 2 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में दो मामले जबकि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में एक-एक मामला है।