Corona virus के Omicron Variant पर बेअसर Pfizer

Corona virus के Omicron Variant को लेकर एक स्‍टडी सामने आई है। अफ्रीका हेल्‍थ रिसर्च इंस्‍टीट्यूट की ओर से की गई इस रिसर्च में दावा किया गया है कि फाइजर वैक्‍सीन की दो डोज का ओमिक्रॉन पर असर आंशिक तौर पर ही है। स्टडी में स्‍टडी में ये सुझाव भी दिया गया है कि वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज वैरिएंट से बचा सकती हैं।