वैक्सीन के बाद भी बरकरार रह सकता है Omicron का खतरा

Omicron वैरियंट का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वैरियंट कितना खतरनाक है।

इस बीच यह सवाल उठने लगे हैं कि वैरियंट पर कोरोना की वैक्सीन कारगर है या नहीं। जिसका जवाब इंपीरियल कॉलेज लंदन में इम्यूनोलॉजी के प्रोफेसर डैनी ऑल्टमैन ने दिया है।

द गार्जियन में प्रोफेसर डैनी ऑल्टमैन के छपे लेख के अनुसार “यदि आप स्पाइक प्रोटीन की क्रिस्टल संरचना की तस्वीर पर उत्परिवर्तन को देखते हैं, और इसे सभी मुख्य एंटीबॉडी गतिविधियों से जोड़ते है। जिस वेरिएंट को हमारा शरीर पहले से जानता है, उसके खिलाफ एंटीबॉडी या टीका असरदार होगा लेकिन यह नया वेरिएंट इसलिए भयानक है क्योंकि इसके बारे में शरीर की कोशिकाएं अभ्यस्त नहीं हैं और ये आपकी अधिकांश कोशिकाएं और एंटीबॉडी को बेअसर कर देगी, ऐसे में आपकी प्रतिरक्षा सुरक्षा के पास क्या बचेगा?”