Corona: एयरलाइन को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए निर्धारित Corona गाइडलाइन का पालन न करने पर दिल्ली जिला प्रशासन ने ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस दिल्ली छावनी के उपमंडल मजिस्ट्रेट पीयूष अरुण रोहनकर की ओर से जारी किया गया है। अमेरिकी एयरलाइन को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। वहीं, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
यह नोटिस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के T3 टर्मिनल पर उड़ान AA 292 न्यूयॉर्क जेएफके के उतरने के बाद कथित तौर पर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मालूम हो कि Omicron Corona Virus के भारत में दो केस सामने आने के बाद से ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारें खासा अलर्ट हैं। कई राज्यों में फिर से Corona संक्रमण संबंधित जांच शुरू कर दी हैं।
Corona: भारत पहुंचा Omicron, दो लोग मिले संक्रमित
डेल्टा या बीटा वैरिएंट से तीन गुना खतरनाक है Omicron वेरिएंट