Uttarakhand News: नशे के कारोबार में शामिल परिवार का एक सदस्य गिरफ्तार

A member of a family involved in drug trade arrested

हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से 32.36 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गफूर बस्ती निवासी शोएब सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी के बहेड़ी बरेली से स्मैक खरीदकर लाया था।

आरोपी के परिवार के दो सदस्यों को पुलिस पहले ही नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी 25 वर्षीय शोएब सिद्दीकी को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ बरेली जिले के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 1.61 लाख रुपये है। पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

आरोपी का बड़ा भाई अमन भी पिछले हफ्ते नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था। वह वर्तमान में हल्द्वानी जेल में है। उसकी बड़ी बहन भी नशे के इंजेक्शन बेचती पकड़ी गई थी। वह जमानत पर जेल से बाहर आ चुकी है।