दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी: महिला व बाल अपराधों पर दून पुलिस की सख्ती

देहरादून, 01 जुलाई 2025। मीडिया सेल, देहरादून। प्रेस नोट संख्या – 3743

महिला और बाल सुरक्षा को लेकर दून पुलिस की संवेदनशीलता एक बार फिर आई सामने।
डोईवाला क्षेत्र की एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में दून पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण:
28 जून 2025 को डोईवाला निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली डोईवाला में तहरीर दी गई कि आमीर पुत्र साजिद अली निवासी केस्तवाडा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को घूमाने के बहाने देहरादून ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मु0अ0सं0 – 178/2025, धारा 64(1) बीएनएस तथा 5(जे)(2)/6 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

तेज कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में डोईवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनातंत्र को सक्रिय किया और 30 जून को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में दबिश देकर आरोपी आमीर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: आमीर

पिता का नाम: साजिद अली

निवासी: केस्तवाडा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)

उम्र: 21 वर्ष


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

म0उ0नि0 भावना

कांस्टेबल लाखन सिंह

कांस्टेबल सत्यवीर सिंह


दून पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि महिला एवं बाल अपराधों के प्रति कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।