एसोसियेट प्रोफेसर पर बंद कमरे में छात्राओं को बुलाकर परीक्षा के नाम पर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

कोतवाली गंगनहर स्थित केएल डीएवी डिग्री कॉलेज की BSC की छात्रा द्वारा अपनी क़रीब एक दर्जन सहयोगी छात्राओं (हिंदू तथा मुस्लिम) तथा कॉलेज के शिक्षकों के साथ कोतवाली गंगनहर पर उपस्थित आकर शिकायत दी कि चूड़ीयाला डिग्री कॉलेज के एसोसियेट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी द्वारा फिजिक्स के मौखिक साक्षात्कार परीक्षा के दौरान बंद कमरे छात्राओं (हिंदू तथा मुस्लिम) को बुलाकर परीक्षा के नाम पर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ की गई।

शिकायत की संवेदनशीलता के दृष्टिगत दी गई शिकायत के आधार पर तत्काल कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 196/ 2025 धारा 75(2) BNS में पंजीकृत किया गया। एसएसपी हरिद्वार ने बताया आरोपी प्रोफेसर से पूछताछ के साथ ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*विवरण आरोपित-


अब्दुल अलीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं थाना डोईवाला जिला देहरादून