एसटीएफ उत्तराखण्ड की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार के ईनामी रेप आरोपी को बिहार के बाढ़ग्रस्त टापू से किया गिरफ्तार
देहरादून/सहरसा। 03 जुलाई 2025:
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बार फिर अपने तेज़ व प्रोफेशनल ऑपरेशन से अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। बलात्कार के मामले में पिछले वर्ष से फरार चल रहे 15,000 रुपये के इनामी अपराधी नीतीश चौधरी को एसटीएफ ने प्रेमनगर पुलिस के साथ मिलकर बिहार के सहरसा ज़िले के एक बाढ़ग्रस्त टापू से ड्रामाई अंदाज़ में गिरफ्तार किया है।
🔹 रेप केस में वांछित था आरोपी
नीतीश चौधरी, जो कि बिहार के महिषी थाना क्षेत्र का निवासी है, पर अगस्त 2024 में देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार का गंभीर आरोप है। उसके खिलाफ धारा 376 आईपीसी के तहत थाना प्रेमनगर में एफआईआर संख्या 164/24 दर्ज की गई थी। न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।
🔹 बाढ़, नाव और टापू: ऑपरेशन की चुनौती
बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके में अभियुक्त को ट्रैक करना आसान नहीं था। एसटीएफ की टीम ने स्थानीय वेशभूषा अपनाकर, 1 किमी चौड़ी नदी नाव से पार कर, और टापू जैसे स्थान तक पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को चारों ओर पानी से घिरे इलाके में छिपाकर रखे था, जहां कोई आसानी से पहुंच भी नहीं सकता था।
🔹 तकनीकी निगरानी और ज़मीनी खुफिया सूचना का बेहतरीन समन्वय
एसटीएफ टीम ने पिछले एक महीने से तकनीकी निगरानी व फिजिकल इनपुट्स के जरिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर व सर्विलांस एक्सपर्ट किशन चन्द्र की अहम भूमिका रही।
🔹 वरिष्ठ अधिकारियों की रणनीतिक निगरानी
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री दीपम सेठ के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर की निगरानी और अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में टीम ने यह सफलता हासिल की।
🔹 गिरफ्तारी के बाद क्या?
गिरफ्तार आरोपी को जिला न्यायालय सहरसा, बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर थाना प्रेमनगर में दाखिल कर दिया गया है। अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📌 एसटीएफ टीम में शामिल अधिकारी:
निरीक्षक एमपी सिंह
उपनिरीक्षक केजी मठपाल
हे.का. रियाज अख्तर
हे.का. रविंद्र बिष्ट
हे.का. सुरेन्द्र कनवाल
किशन चन्द्र (सर्विलांस एक्सपर्ट)
📌 थाना प्रेमनगर टीम:
निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा
कांस्टेबल रवि शंकर
✅ उत्तराखण्ड एसटीएफ की यह कार्यवाही अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि कानून के लंबे हाथ उन्हें किसी भी कोने से ढूंढ निकालने में सक्षम हैं, चाहे वो टापू ही क्यों न हो।