देहरादून पुलिस का प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर शिकंजा, डेढ़ साल में 4,000 से अधिक चालान, 597 वाहन सीज
देहरादून, 25 जुलाई 2025।
शहर में ध्वनि और वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए देहरादून पुलिस ने बीते डेढ़ वर्षों के दौरान सख्त अभियान चलाया है। इस अभियान में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले हजारों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे थे बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे थे।
सख्त कार्रवाई का विवरण:
1060 दोपहिया वाहनों पर मॉडिफाइड साइलेंसर के कारण कार्रवाई
1634 वाहनों पर मल्टीटोंड/प्रेशर हॉर्न के अवैध उपयोग पर चालान
154 वाहन चालकों को म्यूजिक सिस्टम के दुरुपयोग के लिए दंडित किया गया
1183 वाहनों पर अत्यधिक धुएं के उत्सर्जन को लेकर चालान
कुल 597 वाहन सीज किए गए जो ध्वनि या वायु प्रदूषण फैला रहे थे
पुलिस का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि पर्यावरण संरक्षण एवं यातायात नियमों के प्रभावी पालन के लिए ऐसे अभियानों को और अधिक सख्ती से चलाया जाए। इन निर्देशों के अनुपालन में दून पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई है।
एक नजर में कृत कार्रवाई:
श्रेणीकार्रवाई की संख्यामॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों पर चालान1060मल्टीटोंड / प्रेशर हॉर्न चालान1634म्यूजिक सिस्टम दुरुपयोग154वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालान1183सीज किए गए कुल वाहन597
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल
देहरादून पुलिस की यह कार्रवाई न केवल यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने का कार्य कर रही है, बल्कि यह *प्र