स्ट्रीट क्राइम पर दून पुलिस का बड़ा एक्शन: स्नेचिंग और चोरी की 3 घटनाओं का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

नशे के आदी दोनों अभियुक्तों से बरामद हुए 2 मोबाइल फोन और चोरी की बाइक

देहरादून, 04 अगस्त 2025
राजधानी दून में लगातार सामने आ रही स्नेचिंग की घटनाओं पर दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर स्नेचरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

घटनाओं का ब्यौरा:

दिनांक 31 जुलाई 2025: वादिनी शकुंतला देवी निवासी अजबपुर खुर्द ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई कि सरस्वती विहार जाते वक्त बाइक सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया।

दिनांक 01 अगस्त 2025: थाना पटेलनगर क्षेत्र अंतर्गत बंजारावाला में एक महिला से मोबाइल छीनने की घटना सामने आई।


दोनों घटनाओं में समानता मिलने पर एसएसपी देहरादून ने नेहरू कॉलोनी, पटेलनगर व एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर तफ्तीश के निर्देश दिए।

तकनीकी जांच और CCTV से पहचान

टीम ने घटनास्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, और पूर्व में स्नेचिंग में शामिल अपराधियों की जानकारी एकत्रित की।

गिरफ्तारी

03 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने फ्लाईओवर बाईपास के नीचे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से:

दो छीने हुए स्मार्टफोन (Oppo और Vivo कंपनी)

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UA07G1748 बरामद की गई।


पूछताछ में बड़ा खुलासा

अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए वारदातें करते थे।

उन्होंने 22 जुलाई को पिट्ठूवाला पॉलिटेक्निक से एक बाइक चुराई थी, जिसका उपयोग बाद में स्नेचिंग में किया गया।

31 जुलाई को सरस्वती विहार और 01 अगस्त को बंजारावाला से महिलाओं से मोबाइल छीने।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

सत्यम राठौर, पुत्र राम लखन राठौर, निवासी चोई रामपुर कला, थाना सेलाकुई, उम्र 23 वर्ष

प्रदीप कश्यप, पुत्र रमेश कश्यप, निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, उम्र 27 वर्ष


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

थाना नेहरू कॉलोनी व पटेलनगर टीम:

उ0नि0 संजीत कुमार

उ0नि0 प्रवीण पुंडीर

अ0उ0नि0 डालेंद्र चौधरी

हे0का0 विद्यासागर

का0 श्रीकांत ध्यानी

का0 विनोद बचकोटी

का0 बृजमोहन

का0 संदीप छाबड़ी

का0 अर्जुन

का0 मनोज कुमार

का0 विकास


एसओजी टीम:

उ0नि0 संदीप कुमार

का0 अमित कुमार

का0 पंकज


दून पुलिस की अपील

जनता से अनुरोध है कि सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें, फोन पर बात करते समय आसपास की गतिविधियों पर ध्यान दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।