ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई — चमत्कार के नाम पर ठगी करने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार

“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई — चमत्कार के नाम पर ठगी करने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार

देहरादून, 16 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देवभूमि उत्तराखंड में “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दून पुलिस ने शनिवार को एक ढोंगी बाबा को दबोचने में सफलता हासिल की है।

थाना क्लेमेंटाउन पुलिस के मुताबिक अभियुक्त बबलू पुत्र टिप्पन सिंह निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला, सपेरा बस्ती, थाना सहसपुर, खुद को बाबा बताकर लोगों को समस्याओं से छुटकारा दिलाने का झांसा दे रहा था। वह चमत्कार दिखाने और समस्या समाधान के नाम पर लोगों से नकद राशि और पत्थरों के बदले ठगी करने का प्रयास करता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 172 BNSS के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल अभियुक्त से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया है कि धर्म की आड़ में अंधविश्वास फैलाकर भोले-भाले लोगों को ठगने वालों के खिलाफ यह अभियान सख्ती से जारी रहेगा