एसएसपी दून की सटीक रणनीति से शातिर नकबजन गिरफ्तार, 15 लाख की ज्वैलरी बरामद
देहरादून, 16 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की सटीक रणनीति और दून पुलिस की सक्रियता से नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की दो बड़ी नकबजनी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में एक शातिर नकबजन को चोरी की ज्वैलरी और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद आभूषणों की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
रेलवे पटरी और बागीचों से करता था फरारी
गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार (34 वर्ष) निवासी सृष्टि विहार, थाना नेहरू कॉलोनी, बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी की घटनाओं के बाद वह मुख्य मार्गों के बजाय रेलवे पटरी, खाली प्लॉट, बाग-बगीचों और घरों की छतों का इस्तेमाल करता था, जिससे वह सीसीटीवी और लोगों की नजरों से बच सके।
पेट्रोल का डिब्बा बनता था बचाव का हथियार
आरोपी घरों की रैकी के दौरान अपने हाथ में पेट्रोल का डिब्बा लेकर घूमता था, ताकि पकड़े जाने पर पेट्रोल चोरी करने का बहाना बनाकर बड़ी कार्यवाही से बच सके।
पुलिस की सटीक छानबीन
10 जुलाई को मोहकमपुर निवासी वादी ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी थी कि उनके घर का दरवाजा तोड़कर ज्वैलरी चोरी कर ली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम गठित की। टीम ने 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी के आधार पर 16 अगस्त को पुलिस ने अनिकेत फॉर्म के पास से आरोपी को दबोच लिया।
अपराधिक इतिहास और अन्य मामले
गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है। हाल ही में उसने हर्रावाला क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा एक माह पूर्व वह सरस्वती विहार में चोरी के इरादे से घर में घुसा था और वहाँ मौजूद महिला से छेड़खानी की थी। उस मामले में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है और पीड़िता से शिनाख्त कराई जाएगी।
बरामदगी
चोरी की गई ज्वैलरी (कीमत लगभग 15 लाख रुपये)
घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार
पुलिस टीम में शामिल
उपनिरीक्षक प्रवीण पुंडीर, उपनिरीक्षक सुनील नेगी, हेड कांस्टेबल विद्यासागर, कांस्टेबल बृजमोहन, संदीप छाबड़ी, अर्जुन सिंह, श्रीकांत ध्यानी, विनोद बचकोटी, कमलेश सजवाण, चक्षु कुमार एवं संदीप कुमार।