टेलर की दुकान में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया

सुबह 06:14 बजे फायर स्टेशन विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई कि विकासनगर में एक दुकान में आग लगी है। फायर यूनिट तत्काल फायर यूनिट प्रभारी अधिकारी प्रथोबन सिंह घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुई।

घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग विकासनगर मुख्य बाजार स्थित गुल नवाब टेलर की दुकान में लगी थी। जिस पर फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया तथा आग को फैलने से रोका गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। टीम में एलएफएम मनोज सिंह, चालक आकाश, फायरमैन बाबूलाल खत्री, कल्पना, रेशमा, चन्द्रप्रभा शामिल रहे।