गंगभेवा बावड़ी प्रकरण: दो पक्षों में क्रॉस मुकदमा दर्ज

एक पक्ष ने लगाया जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप

शिकायतकर्ता विपिन पंवार निवासी – भीमावाला विकासनगर जनपद देहरादून की लिखित तहरीर थाना विकासनगर को प्राप्त हुई थी। जिसमें शिकायतकर्ता विपिन पंवार उपरोक्त द्वारा दिनांक- 16/08/2024 को समय लगभग 7.05 बजे प्रातः अपने अन्य साथी गिरीश चन्द्र डालाकोटी, हुकम सिंह चौहान के साथ गंगभेवा बावडी में पूजा करने के पश्चात वापस आते समय विपक्षी सुरेश शर्मा द्वारा जान से मारने की धमकी देने विषयक कतिपय आरोप अंकित किये गये थे। वादी के प्रार्थना पत्र में बाद जांच दिनांक-25/8/2024 को विपक्षी सुरेश शर्मा के विरुद्ध अन्तर्गत धारा – 351 (3) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें विवेचना प्रचलित है। वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता पपीन पुत्र मनीराम निवासी हरबर्टपुर विकासनगर जनपद देहरादून का शिकायती प्रार्थना पत्र थाना विकासनगर को प्राप्त हुआ था। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 15/08/2024 समय लगभग 7.00 बजे प्रातः विपक्षीगण क्रमशः 1. गिरीश डालकोटी निवासी हरबर्टपुर 2. विपिन पंवार 3. प्रवीण शर्मा निवासीगण भीमावाला विकासनगर द्वारा शिकायतकर्ता के द्वारा गंगभेवा बावड़ी मंदिर विकासनगर में सफाई करते समय मंदिर में आकर शिकायतकर्ता पपीन के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करना तथा मंदिर परिसर से चले जाने का दबाव बनाना एवं भविष्य में मंदिर परिसर में दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी देने विषयक कतिपय आरोप अंकित किये गये थे। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर बाद जांच दिनांक -25/8/2024 को विपक्षीगण क्रमशः 1. गिरीश डालकोटी निवासी हरबर्टपुर 2. विपिन पंवार 3. प्रवीण शर्मा निवासीगण भीमावाला विकासनगर के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3(r) (s) (y) sc/st act व 351(3) BNS पंजीकृत किया। जिसमें विवेचना प्रचलित है।