जिस्मफरोशी पर हरिद्वार पुलिस का वार, आपत्तिजनक सामग्री के साथ नौ गिरफ्तार

कलियर स्थित गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

काम दिलाने के नाम पर गरीब युवतियों का कराया जा रहा था शारीरिक शोषण

गेस्ट हाउस संचालक व मैनेजर की तलाश के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

हरिद्वार। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को देह व्यापार के संबंध में मिली गुप्त सूचना पर A.H.T.U. व थाना कलियर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने बीते कल दिनांक 02.03.2025 को कलियर क्षेत्रान्तर्गत रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारकर 05 महिलाओं और 04 पुरुष को आपत्तिजनक सामग्री के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। बरामदगी एवं सबूतों के आधार पर पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट, पोक्सो एक्ट व B.N.S. के तहत मु0अ0स0 77/25, धारा 3/5/6/7 देह व्यापार अधिनियम, 17/18 पोक्सो अधिनियम व 64/144 B.N.S. पंजीकृत किया गया। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

मुख्य आरोपी मुस्तफा काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था तथा अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं/ लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर लाकर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार कराया जाता था। आरोपी पर थाना कलियर में पहले के भी अभियोग पंजीकृत हैं।

पकड़े गए आरोपित-

  1. रवि कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार
  2. फरमान पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार
  3. अजय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार
  4. सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गा0बाद

आरोपी मुस्तफा का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0स0 220/17 धारा 3/4/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम
    2.मु0अ0स0 213/18 धारा 2/3 गुंडा अधि0
    3.मु0अ0स0 58/18 धारा 3/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम
    4.मु0अ0स0 176/18 धारा 3/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम
  2. मु0अ0स0 302/24 धारा 143/144 bns 3/5/7 आ0 देह व्यापार अधिनियम व 17/18 पोक्सो एक्ट

बरामदगी-
आपत्तिजनक सामग्री व नगदी

नोट-04 महिला व 02 पुरुष अनैतिक देह व्यापार में व 01 महिला 04 पुरुष (02 फरार सहित) 144 बीएनएस व ¾ देह व्यापाप व 11/17 पोक्सो एक्ट में आरोपित हैं।

पुलिस टीम-

  1. थानाध्यक्ष दिलबर नेगी
  2. उ0नि0 मनोज रावत
  3. उ0नि0 वीरेंद्र नेगी
  4. उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
  5. म0उ0नि0 एकता ममगाई
  6. म0उ0नि0 राखी रावत (A.H.T.U.)
  7. हे0का0 जमशेद अली
  8. हे0का0 सोनू चौधरी
    9..का0 जितेंद्र सिंह
  9. का0 इमरान अली
  10. का0 मुकेश (A.H.T.U.)
  11. म0का0 सरिता राणा
  12. कास्टेबल चालक नीरज राणा