नकली दवाइयों के कारोबार पर एसटीएफ का बड़ा एक्शन, प्रिंटिंग प्रेस संचालक गिरफ्तार

नकली दवाइयों के कारोबार पर एसटीएफ का बड़ा एक्शन, प्रिंटिंग प्रेस संचालक गिरफ्तार
उत्तराखंड में फर्जी दवाइयों के गोरखधंधे का खुलासा, गैंग का तीसरा सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के बड़े नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को इस गिरोह के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी कोई और नहीं, बल्कि DG प्रिंटिंग प्रेस, प्रेमनगर का संचालक आदित्य काला है, जो नकली आउटर बॉक्स, लेबल और शराब के फर्जी रैपर छापने का काम करता था।

एसटीएफ के मुताबिक, यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में की गई। इससे पहले इस गिरोह के मास्टरमाइंड संतोष कुमार और नवीन बंसल को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।

क्या था मामला?
देशभर में फर्जी दवाइयों की बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। 01 जून 2025 को एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार को भारी मात्रा में नकली आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह सामग्री DG प्रिंटिंग प्रेस, प्रेमनगर में छपवाई गई थी।

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए, एसटीएफ ने 30 जून को आदित्य काला पुत्र गणेश प्रसाद काला निवासी शुक्लापुर, अंबीवाला, थाना प्रेमनगर, देहरादून को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उसके प्रिंटिंग प्रेस से ही की गई।

बरामद माल:

01 सीपीयू कंप्यूटर

02 मोबाइल फोन


टीम:
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

एसटीएफ की यह कार्रवाई राज्य में फर्जी दवा व लेबल निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश है। मामले की जांच आगे भी जारी है, और गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।