दून पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, ₹7 लाख की स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, ₹7 लाख की स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

देहरादून, 01 जुलाई 2025:
“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के मुख्यमंत्री विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से कुल 23.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 7 लाख रुपये आँकी गई है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर लगातार कार्रवाई

एसएसपी देहरादून के स्पष्ट निर्देश हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसी के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में सतत चेकिंग अभियान जारी है।

👉 कोतवाली नगर पुलिस की कार्रवाई

स्थान: लक्खीबाग चौकी क्षेत्र, जे.पी. होटल के पास

गिरफ्तार: रमन पुत्र स्व. किशोर

निवासी: मद्रासी कॉलोनी, रेस्ट कैंप, देहरादून

उम्र: 28 वर्ष

बरामद: 13.54 ग्राम अवैध स्मैक

अनुमानित कीमत: ₹4 लाख

कानूनी धाराएं: एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज


👉 सहसपुर पुलिस की कार्रवाई

स्थान: माजरी सभावाला के पास

गिरफ्तार: अकबर पुत्र अख्तर

निवासी: ग्राम कुन्जा ग्रांट, थाना विकासनगर

उम्र: 48 वर्ष

बरामद:

9.70 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत ₹3 लाख)

एक मोटरसाइकिल (UK07-M-3910)

कानूनी धाराएं: 8/21/29/60 NDPS Act के तहत मामला दर्ज


🚨 नशा तस्करों पर दून पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति

दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस सघन अभियान के तहत लगातार गिरफ्तारी और बरामदगियाँ की जा रही हैं।