अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल के प्रतिनिधि बनकर यूएसए और कनाडा के नागरिकों को ठगा जा रहा था

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में अवैध रूप से संचालित एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जहाँ माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल के प्रतिनिधि बनकर यूएसए और कनाडा के नागरिकों को ठगा जा रहा था। अभियुक्तगण पॉप-अप संदेश भेजकर लोगों को डराते और उनके सिस्टम में AnyDesk व अन्य सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल कर धोखाधड़ी से धनराशि वसूलते थे। छापेमारी में 13 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और लैपटॉप, राउटर, मोबाइल समेत कई तकनीकी उपकरण बरामद किए गए। पुलिस टीम ने अभियोग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
एसटीएफ ने जनता से ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।