अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश: दुबई-कनेक्शन वाला मास्टरमाइंड भिलाई से गिरफ्तार | सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग से की थी ₹34 लाख की ठगी
देहरादून, 03 अगस्त 2025।
उत्तराखंड STF की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पूरे भारत में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना “हर विलास नंदी” को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में दुबई में 10 वर्ष तक रह चुका है और वहां से ही अपना साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहा था।
🔴 सेना से सेवानिवृत्त बुजुर्ग से की थी ₹34.17 लाख की ठगी
यह मामला 2024 में देहरादून के जौलीग्रांट निवासी एक सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर की शिकायत से खुला। शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर एक ट्रेडिंग ऐप के झांसे में आकर कथित विदेशी निवेशक कंपनी Apollo India Private Equity (Mauritius) Ltd. में निवेश किया और कुल ₹34.17 लाख गवां दिए।
फर्जी ट्रेडिंग ऐप, झूठे अकाउंट मैनेजर और नकली रजिस्ट्रेशन फार्म के माध्यम से उन्हें लगातार पैसा जमा करने को कहा गया। इस पूरे जाल में “जसलीन कौर” नामक महिला और “जॉन पीटर हुसैन” नाम के व्यक्ति ने प्रमुख भूमिका निभाई।
🔍 मास्टरमाइंड दुबई से करता था ऑपरेशन
STF की गहन जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी हर विलास नंदी न केवल दुबई से ईमेल और फेसबुक अकाउंट ऑपरेट करता था, बल्कि उसके खातों में आने वाला ठगी का पैसा भी तीसरे चरण में दुबई से विदड्रॉ किया जाता था। उसकी ईमेल फिलीपींस में संचालित हो रही थी।
📌 आरोपी के खाते में महज एक महीने में ₹3.46 करोड़ का लेन-देन हुआ है।
📌 भारत सरकार के NCRP पोर्टल पर उसके खिलाफ देशभर में 37 शिकायतें दर्ज पाई गईं।
🔒 नक्सली क्षेत्र में छिपा था, STF ने घेरकर पकड़ा
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा क्षेत्र में छिप गया था। उत्तराखंड STF की टीम ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर लगातार नज़र बनाए रखी और जैसे ही वह बाहर निकला, उसे दबोच लिया गया।
📦 बरामदगी में मिला विदेशी सामान
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से निम्न सामग्री बरामद हुई:
UAE, ओमान व अमेरिका की विदेशी मुद्रा
UAE रेजिडेंशियल कार्ड
भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, ATM कार्ड
VIVO कंपनी का मोबाइल और सिम
📌 ठगी का तरीका – डिजिटल लालच का जाल
यह गिरोह सोशल मीडिया (WhatsApp/Telegram) पर फर्जी इन्वेस्टमेंट ग्रुप बनाकर लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देता है। विदेशी कंपनी के नाम पर नकली ऐप डाउनलोड कराकर निवेश करवाया जाता है और फिर पूरा पैसा गायब कर दिया जाता है।
👮 STF का संदेश: सावधान रहें, सतर्क रहें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया, गूगल पर मिलने वाले नंबर या ऑनलाइन फ्रेंचाइज़ी ऑफर से पहले सावधानी से जांच-पड़ताल कर ले।
🚨 साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल 1930 पर संपर्क करें
🚨 या निकटतम साइबर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं।
👏 उत्तराखंड STF की सतर्कता और तत्परता ने न केवल एक अंतरराष्ट्रीय ठग को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि देशभर में फैले हजारों पीड़ितों को न्याय की ओर एक कदम और नजदीक पहुंचाया है।
