मुन्ना गैंग का भंडाफोड़, गैंग लीडर राशिद खान सहित तीन गिरफ्तार

Dehradun Police ने अन्तर्राज्जीय नकबजन मुन्ना गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग लीडर राशिद खान सहित तीन आरोपियों—फैजान और अमन—को गिरफ्तार किया। यह गिरोह नेहरू कॉलोनी और क्लेमेंटटाउन में चोरी की वारदातों में शामिल था। आरोपियों से ₹13,500 नकद, चांदी के सिक्के, घड़ियाँ, औजार, और एक बलेनो कार बरामद की गई। गैंग लीडर राशिद दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने CCTV फुटेज और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए आरोपियों को दबोचा।