अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, सेलाकुई पुलिस की कार्रवाई

अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, सेलाकुई पुलिस की कार्रवाई
देहरादून, 1 जुलाई 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेलाकुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब (माल्टा) के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी दिनांक 30 जून की रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान सारना नदी पुल के नीचे से की। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विनोद कुमार पुत्र सच्चिदानंद निवासी मकान नंबर 3, मार्गदन पोस्ट ऑफिस गड़वागाट, जिला पौड़ी गढ़वाल (वर्तमान में निवासी अकबर कॉलोनी, सेलाकुई) उम्र 47 वर्ष के रूप में हुई है।

अभियुक्त के कब्जे से कुल 60 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब (माल्टा) बरामद की गई है। इस संबंध में थाना सेलाकुई में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में शामिल रहे:

कांस्टेबल सोहन

कांस्टेबल प्रवीन कुमार


पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंग