प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया। जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 28-03-2025 को चैकिंग के दौरान शंकरपुर स्थित मंदिर के पास से अभियुक्त राकेश दास पुत्र श्री रामदास निवासी ग्राम झिमराड़ी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष को एक किलो 46 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्व थाना सहसपुर में मु0अ0सं0- 68/2025 धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त
- राकेश दास पुत्र रामदास निवासी ग्राम झिमराड़ी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष
पुलिस टीम
01- शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर
02-व0उ0नि0 विकास रावत थाना सहसपुर जिला देहरादून।
03- हेड कानि0 333 जितेंद्र कुमार थाना सहसपुर जिला देहरादून।
04- कानि0 1105 नरेश पंत थाना सहसपुर जिला देहरादून।