पत्नी और बेटों ने फावड़े से किया था सलीम का कत्ल

छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट से तंग आकर परिवार ने उठाया था बड़ा कदम

नाबालिक छोटे बेटे को पहले ही किशोर न्यायालय में किया जा चुका है पेश

हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 27.4.2025 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टांडा बनेड़ा स्थित भट्टे में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। सूचना मिलतेही कोतवाली मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची तथा फॉरेंसिव टीम को मौके पर बुलाकर भौतिक तथा वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए। ज्ञात हुआ कि भट्टे पर कार्य कर रहे मजदूर सलीम पुत्र नूरा निवासी शामली की उसके बेटे मुशाहिद ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। जांच पड़ताल में सामने आया कि तीनों लोगों (मृतक की पत्नी व दोनों बेटे) ने मिलकर मृतक सलीम की फावड़ा मारकर हत्या की है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सभी संभावित स्थानों तथा भट्टों पर गहन तलाशी अभियान चलाकर दिनांक 04.05.2025 को मृतक के बेटे मुशाहिद तथा मृतक की पत्नी इमराना को गाधारौणा रोड मंगलौर से हिरासत में लिया। आरोपी की निशांदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक भट्टे पर काम करने को लेकर पूरे परिवार को परेशान करके रखता था और छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता था। मारपीट से परेशान होकर इमराना ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर सलीम की हत्या कर दी। हत्या में सम्मिलित मृतक के नाबालिक बेटे को पुलिस द्वारा पहले ही संरक्षण में लिया जा चुका है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए आरोपित-
1- मुशाहिर पुत्र सलीम निवासी ग्राम गुजरान बलवा थाना शांमली उ0प्र0
2- इमराना पत्नी सलीम निवासी उपरोक्त

बरामद माल-
हत्या में प्रयुक्त फावडा

पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2-व0उ0नि0रफत अली
3-उ0नि0 नीरज रावत
4-हे0कानि0 माजिद खान
5-कानि0 रविन्द्र खत्री
6-कानि0 केडी राणा
7-कानि0 आमिर
8-कानि0 पप्पू कश्यप
9-कनि0 मीना बिष्ट