एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

परेड की सलामी पश्चात जवानों की फिटनेस को परखा, मातहत संग लगाई दौड़

आदर्श भोजनालय में जवानों से भोजन की वैरायटी, गुणवत्ता व स्वाद को लेकर ली जानकारी

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह ड़ोबाल वार्षिक निरीक्षण हेतु पुलिस लाईन रोशनाबाद पहुंचे। प्रातः आयोजित परेड की सलामी लेने के पश्चात श्री डोबाल द्वारा जवानों संग दौड़ लगाकर सभी की फिटनेस को चैक किया व तत्पश्चात जवानों की ड्रिल के अभ्यास को परखा साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों को प्रत्येक टोली की ड्रिल अभ्यास को मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया साथी परेड में उपस्थित जवानों का उचित मार्गदर्शन है तो कहा गयाl

एसएसपी ने कहा कि पुलिस लाइन पुलिस विभाग का घर होता है जहां से पूरे जनपद की आवश्यक व्यवस्थाओ का संचालन होता है जिस हेतु हमें पुलिस लाइन की सभी व्यवस्थाओं को अपडेट रखना है क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया कि पुलिस लाइन में समय-समय पर शस्त्र अभ्यास कराया जाए सांय की परेड में जवानों को खेल एवं व्यायाम करवाया जाए,साथ ही जवानों को मनोरंजन एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए l

परेड समाप्ती पर श्री डोबाल सर्वप्रथम परिवहन शाखा पहुंचे जहां वाहनों एवं कार्ड डायरी चैक कर उनके द्वारा SI(MT) रेवाधर भट्ट को वाहनों की दशा के प्रति सजग रहने एवं निश्चित समयावधि/रन के पश्चात वाहनों की सर्विसिंग करने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात मातहतों संग आदर्श भोजनालय का रुख करते हुए श्री डोबाल द्वारा भोजन कर रहे जवानों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए ऑफिसर्स के साथ भोजन का स्वाद लिया गया। मैस प्रबंधक से बन रहे भोजन में वेरायटी एवं स्वच्छता की जानकारी लेते हुए संतुष्टी व्यक्त की, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया कि जवानों को समय से मीनू के अनुसार ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए रिज़र्व फोर्स को हमेशा समय से ताज़ा भोजन उपलब्ध कराया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर वह अपनी ड्यूटी पर रवाना हो सकेl साथ ही लाइन परिसर मे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएl

मैस निरीक्षण उपरांत श्री डोबाल क्वार्टर गार्द पहुंचे जहां सेरिमोनियल गार्द द्वारा दी गई सलामी व ड्रिल पर खुशी जताते हुए उनके द्वारा पूरी गार्द के लिए नगद ईनाम की घोषणा की गई।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा गार्द रुम, आरमरी, स्टोर एवं लाइन कार्यालय में शस्त्र – उपकरणों सहित अभिलेखों को बारीकी से चैक कर प्रतिसार निरीक्षक समरवीर रावत को निर्देशित किया गया कि अस्लाह, एम्यूनेशन एवं अन्य सामग्री को साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए सही दशा में रखा जाए एवं प्रत्येक अभिलेखों को अपडेट रखा जाए । आरमरी में रखे एण्टी राइट उपकरणों के प्रयोग में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित की जाए। प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि कर्मचारी की रोटेशन अनुसार ड्यूटी लगवाई जाए एव आवश्यकता अनुसार कर्मियों को मानक के अनुसार अवकाश प्रदान किया जाए जिससे कि जवान ड्यूटी के साथ ही अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां का भी निर्वहन कर सकेl

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला / देहात शेखर सुयाल , पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, एफएसओ,एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।