UttarakhandPolice STF ने नकली नोटों का काराेबार करने वाले मेरठ निवासी परमित कुमार को देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त से नकली नोट बनाने की सामग्री के साथ ही 80 हजार रूपये के 500 रूपये के नकली नोट और बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14000 रूपये मूल्य के 500 रूपये के नोट व अन्य सामग्री बरामद हुई है।
STF ने दबोचा नकली नोट बनाने वाला
