नकली दवाइयों के खिलाफ एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

– जिरकपुर (पंजाब) से मेडिकल स्टोर मालिक पंकज शर्मा की गिरफ्तारी, अब तक 5 आरोपी दबोचे गए

देहरादून, 30 जुलाई 2025:
उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पंजाब के जिरकपुर क्षेत्र से हुई है, जहां से आरोपी पंकज शर्मा को पकड़ा गया है। पंकज नोबल फार्मेसी/लाइफ साइंसेस नामक मेडिकल स्टोर का मालिक है और ब्रांडेड दवाइयों की हूबहू नकली कॉपी बनाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़ा था।

एसटीएफ अब तक इस नेटवर्क से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें गिरोह का मास्टरमाइंड भी शामिल है। गिरोह द्वारा बनाई गई नकली दवाइयों को दिल्ली, नोएडा, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में बेचा जा रहा था, जिससे न सिर्फ आमजन की सेहत खतरे में डाली जा रही थी बल्कि सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की भी हानि हो रही थी।

नकली दवा कांड की पृष्ठभूमि:

इस पूरे मामले की जांच की शुरुआत 1 जून 2025 को संतोष कुमार की गिरफ्तारी से हुई थी। संतोष के पास से बड़ी मात्रा में नकली रैपर, आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड बरामद हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसटीएफ को सौंपी गई, जिसने अब तक संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और अब पंकज शर्मा को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी पंकज शर्मा की भूमिका:

पंकज शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान निवासी नवीन बंसल और अन्य व्यक्तियों से नकली दवाइयाँ खरीदता था और इन्हें अपने पंचकुला स्थित स्टोर से आगे विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वह इन दवाओं को नोबल फार्मेसी की रजिस्टर्ड एंबुलेंस (CH 01T 3977) में भरकर भेजता था ताकि पुलिस या ड्रग विभाग को शक न हो।

इन नकली दवाइयों को बेचकर आरोपी टैक्स की चोरी भी करता था और भारी मुनाफा कमाता था। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और कंपनियों की गहराई से जांच कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी का ब्यौरा:

नाम: पंकज शर्मा

पिता का नाम: स्व. अशोक शर्मा

स्थायी पता: ग्राम केडा खुर्द, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा)

वर्तमान पता: 47-जे ब्लॉक, न्यू जनरेशन अपार्टमेंट, ढाकोली, जिरकपुर (पंजाब)

मेडिकल स्टोर: नोबल फार्मेसी/लाइफ साइंसेस, पंचकुला


एसटीएफ का सख्त रुख:

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने इस पूरे नेटवर्क की कुंडली तैयार कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नकली दवाइयों के खिलाफ चल रही इस मुहिम को पुलिस अब मिशन मोड में अंजाम दे रही है।

आगे क्या?

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। एसटीएफ इस मामले को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के इरादे से जुटी हुई है।

उत्तराखंड एसटीएफ की यह कार्रवाई जनस्वास्थ्य की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।