पेशाब के बहाने रूकवाई कार और फिर लूट कर हुए फरार
[कार लूट का खुलासा, तीन गिरफतार

कार लूट का खुलासा, तीन गिरफतार

थाना रायवाला पर वादी राजेन्द्र सिंह राठोर पुत्र शेर सिंह निवासी चन्द्रमणी चोयला दुर्गा कालोनी गली निकट सुभाषनगर पटेलनगर देहरादून पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 06-05-25 को आईएसबीटी देहरादून से 04 लोगों द्वारा नजीबाबाद जाने के लिए 2500/- रूपये में उनकी टैक्सी कार स्विफ्ट डिजायर संख्या: यू0के0-07-टीई-0713 को बुक किया था, सफर के दौरान रायवाला पहुंचने पर एचपी पैट्रोल पम्प से थोडा आगे वन निगम चौकी के सामने गाडी में बैठी सवारियों ने बाथरूम का बहाना बनाकर कार रूकवाई तथा जब वादी गाडी से उतरा तो उन चार में से दो सवारियों द्वारा उसे धक्का देकर गिरा दिया तथा उनकी कार, मोबाइल फोन व गाडी के कागजात को लेकर भाग गए। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नजीबाबाद रोड हरिद्वार स्थित चण्डीदेवी मन्दिर जाने वाले रोपवे के आगे से घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 01: अरमान पुत्र शफीक 02: ओसामा पुत्र राशिद तथा 03 : अली रजा पुत्र असलम को लूटी गयी कार के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने के लिए कार में नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी।

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वे चारो जनपद बिजनौर के रहने वाले हैं तथा आपस में दोस्त हैं, चारों अभियुक्त देहरादून घूमने आये थे तथा देहरादून से वापस बिजनौर जाते समय उनके द्वारा जल्द पैसा कमाने के चक्कर में कार लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। उक्त कार को लूटने के पश्चात आज पुन: तीनों अभियुक्त इसी प्रकार की किसी अन्य वाहन लूट की घटना कों अंजाम देने के लिये देहरादून आ रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :

1-अरमान पुत्र शरीफ अहमद निवासी गाँव तहरपुर शेर तरकोला तहसील धामपुर, थाना नैहटौर, जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र – 20 वर्ष
2-ओसामा पुत्र राशिद निवासी गाँव पुरैनी खास तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष
3-अलीरजा पुत्र असलम अली निवासी गाँव पुरैनी खास, तहसील व थाना नगीना, जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष,

बरामदगी का विवरण-

1- स्वीफ्ट डिजायर कार यू0के0-07-टीई-0713 सफेद रंग
2- गाडी पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट: एचआर-10-जे-4242

*पुलिस टीम :-

1- प्र0नि0 बी0एल0 भारती, थाना रायवाला
2- नि0 मुकेश त्यागी, (प्रभारी एस0ओ0जी0 दे0दून)
3- व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी
4- उ0नि0 विनय शर्मा
5- उ0नि0 आदित्य सैनी
6- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
7- का0 सचिन सैनी
8- का0 अनित
9- का0 नन्दकिशोर
10- का0 हंसराज
11- का0 नवनीत (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून)
12- का0 मनोज (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून)
13- का0 सोनी कुमार (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून)
14- का0 शीशपाल (एस0ओ0जी0 देहात दे0दून)