चोरी का एक आरोपी हत्या के मामले में था जमानत पर
दिनांक -17/09/2024 को उ0नि0 विनय मित्तल द्वारा वाहन चैकिंग करते समय हरबर्टपुर समय 13.05 बजे एक वाहन मो0सा0 हीरो होण्डा चैसिस नं0 –MBLHAW11XNHC49797 बिना नंबर प्लेट बिना वैध कागजात के मो0अधि0 में सीज कर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी हरबर्टपुर परिसर में खड़ा कराया गया था। कुछ समय पश्चात देखा तो चौकी परिसर से सुरक्षा की दृष्टि से खडी उक्त मो0सा0 अपने स्थान पर नहीं थी। इस पर चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो उक्त मो0सा0 को दो व्यक्ति समय -14.11 बजे चौकी परिसर से थाना सहसपुर की तरफ ले जाते दिखायी दिये। पुलिस तत्काल घेराबंदी की गई, चेकिंग की गई, आसपास की सभी टीमों को चेकिंग हेतु बताया गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुएद हरबर्टपुर निकट मजार देहरादून रोड के पास से दो अभियुक्त गण को मय उक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त गण के विरुद्ध नियमानुसार अंतर्गत धारा 305/317(2)/3(5) bns में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गण को मा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदा माल
एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर
नाम पता अभियुक्त
1.तौशिब पुत्र इखलाख निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र -22 वर्ष
2.गुलफाम पुत्र श्री लिकायत उर्फ भूरा निवासी ग्राम खुशहालपुर उम्र 25 वर्ष बताया।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुलफाम
1.अ स 152/22 धारा 302,201,120 b आईपीसी थाना सहसपुर
2.अ स 46/22 धारा 8,20,60 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
3.346/22 धारा 147,148, 323,504,506 आईपीसी थाना सहसपुर
पुलिस टीम
1.उप नि विनय मित्तल चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
- कां मोनू कुमार