दून पुलिस की सख्त कार्रवाई: यूनिवर्सिटी के दो गुटों के 7 उपद्रवी छात्र गिरफ्तार,

दून पुलिस की सख्त कार्रवाई: यूनिवर्सिटी के दो गुटों के 7 उपद्रवी छात्र गिरफ्तार,

रिपोर्ट भेजी यूनिवर्सिटी प्रशासन को

देहरादून, 26 अगस्त।, (उत्तराखंड बोल रहा है) राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक बार फिर उपद्रवी छात्रों पर शिकंजा कस दिया है। प्रेमनगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के बाद दून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी के दो गुटों से जुड़े 7 छात्रों को गिरफ्तार किया है। सभी छात्रों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर भारी मुचलके से पाबंद कराया गया और संबंधित यूनिवर्सिटी को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी गई है।

एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट संदेश दिया है कि “पढ़ाई की आड़ में अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

फायरिंग से खुला विवाद का राज

24 अगस्त को प्रेमनगर स्थित ब्वायज पीजी के बाहर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर वेद भारद्वाज नामक छात्र को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि यूनिवर्सिटी के दो गुटों के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी, जिसके चलते यह फायरिंग की गई थी।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने 25 अगस्त की रात दोनों गुटों के 7 छात्रों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों से कुल 85 उपद्रवी छात्रों को निष्कासित किया जा चुका है।

गिरफ्तार छात्र

वैभव तिवारी (वाराणसी)

उत्तम सैनी (सहारनपुर)

मयंक चौहान (बिजनौर)

आयुष (अमरोहा)

युवराज (सहारनपुर)

अर्जुन (देवबंद)

दिव्य (बिजनौर)

पुलिस टीम

उ0नि0 प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी विधोली

उ0नि0 अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा

हे0का0 धर्मेन्द्र

का0 रवि शंकर

का0 जसवीर

का0 रोबिन