पिता ने ही उतारा बेटे को मौत के घाट, शराब के पैसों के विवाद में चाकू से की हत्या
हरिद्वार, 24 अगस्त।, (उत्तराखंड बोल रहा है )थाना पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम रांघडवाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने ही अपने बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक सन्नी शराब का आदी था और आए दिन अपने पिता घसीटा (59) पुत्र मेहरचन्द से पैसों की मांग को लेकर झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी शराब के पैसों को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद गुस्से में आकर पिता ने चाकू से हमला कर बेटे की जान ले ली।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा।
पुलिस जांच में पाया गया कि घटना अचानक हुए विवाद के चलते हुई। प्रारंभिक धारा 103(1) BNS को संशोधित कर आरोपी पर गैर इरादतन हत्या की धारा 105 BNS के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, व0उ0नि0 बबलू चौहान, उ0नि0 उमेश कुमार, अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान, हे0का0 बबलू कुमार, हे0का0 जमशेद अली, का0 भादूराम और का0 आविद अली शामिल रहे।