रानीपुर विधायक आदेश चौहान को फिरौती के लिए धमकी देने वाला गिरफ्तार, दो फरार, फोन पर खुद को बताया था गृह मंत्री का बेटा

आरोपी को दिल्ली से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

फोन पर खुद को गृह मंत्री का बेटा बता, की थी पैसों की बड़ी डिमांड

आरोपियों ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य से भी की थी पैसों की डिमांड

वादी श्री रोमिश कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी विधायक श्री आदेश चौहान 26 बी०एच०ई०एल० रानीपुर, हरिद्वार, उत्तराखण्ड द्वारा थाना बहादराबाद पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल न0 9871933657 व 9220386406 से दिनांक 14-02-2025 को माननीय विधायक श्री आदेश चौहान को फोन कर स्वयं को केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह जी का पुत्र बताते हुए पैसो की मांग करने के सम्बंध में थाना बहादराबाद पर मु0अ0स० 102/25 धारा 308(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। कल दिनांक 17-02-25 की देर शाम अभियुक्त प्रियांशु पन्त को दिल्ली से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचा गया।

जानकारी के अनुसार उन्होंने रूद्रपुर विधायक शिव अरोडा व नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य को भी फोन कर पैसे की डिमाण्ड की थी। जिनके विरूद्ध कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रूद्रपुर में भी अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसको “वारंट बी” पर हरिद्वार लाया जाएगा।

अभियुक्त गौरवनाथ वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड करने पर नासिक से जेल भी जा चुका है। प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय व माननीय गृहमंत्री भारत सरकार से जुडा होने के कारण पूरे मामले पर हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसीज की भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–

1- प्रियांशु पंत पुत्र बसन्त बल्लभ पंत उम्र 19 वर्ष मूल निवासी सिमाल गांव बेरीनाग जनपद बागेश्वर उत्तराखण्ड हाल निवासी 1085 ए-ब्लाक जीडी काँलोनी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली (ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू से स्नातक)

बरामदगी
घटना में प्रयुक्त मोबाइल एप्पल कम्पनी रंग काला

वांछित अभियुक्तः-
1- उवेश अहमद
2- गौरवनाथ

पुलिस टीम-

थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़
1- उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2- हे0कानि0 217 देशराज
3- कानि0 938 बलन्त सिंह
4- कानि0 नरेन्द्र (CIU हरि0)