मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला पुलिस ने धरदबोचा

सेलाकुई थाना पुलिस ने मंदिर से दानपात्र और कमरे से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. हिमांशु गुप्ता निवासी जमनपुर ने थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि राधाकृष्ण मंदिर के अंदर से दानपात्र व उसमे रखी नगदी किसी ने चोरी कर ली है। वहीं दूसरी ओर गौरव पुत्र प्रेमपाल निवासी माधोडांटा थाना कोतवाली माधोटांडा पीलीभीत यूपी हाल निवासी मेन बाजार सेलाकुई दुर्गा काम्पलैक्स सेलाकुई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके कमरे से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। जिस पर पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास एवं थाना क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्ध रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालते हुए और मुखबिर की सूचना पर स्वारना नदी राजा ढाबा के पास सेलाकुई से आरोपी तौहिद निवासी ग्राम भीरा थाना भीरा तहसील पलिया जिला लखीमपुरखीरी यूपी, हाल निवासी ग्राम शंकरपुर हुकूमतपुर निकट गोशाला थाना सहसपुर को चोरी हुए दानपात्र, 960 रुपये की नगदी और मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। आए दिन लोगों के सामानों की राह चलते चोरी करता है। लोगों के कमरों में ताका झांकी कर कमरे खाली पाए जाने पर वहां जो भी संपत्ति मिलने पर उसको उठाकर चोरी कर लेता है। आरोपी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

————