हरबर्टपुर में सीरियल चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 8 लाख की चोरी की संपत्ति बरामद

हरबर्टपुर में सीरियल चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 8 लाख की चोरी की संपत्ति बरामद

देहरादून (विकासनगर), 1 जुलाई 2025:
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हरबर्टपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस टीम ने इन्हें झाड़ूवाला चौक के पास बगीचे की ओर से दबोचा और लगभग 8 लाख रुपये की चोरी गई संपत्ति बरामद की।

शिकायत से गिरफ्तारी तक का घटनाक्रम

24 जून 2025 को हरबर्टपुर निवासी हिमांशु नेगी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 18 जून को अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा गया था और लौटने पर देखा कि उसके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। सोने-चांदी के जेवरात व 40,000 रुपये नकद चोरी हो गए थे।

प्रकरण में थाना विकासनगर में धारा 305(a) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में विवेचना के आधार पर धारा 331(4) BNS की भी बढ़ोत्तरी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।

CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता

पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान प्राप्त सूचना पर पुलिस ने 1 जुलाई की रात करीब 1:40 बजे तीनों चोरों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे एक और चोरी की फिराक में घूम रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:

स्वतंत्र शर्मा पुत्र अनिल कुमार (23 वर्ष) – ग्राम पडपवाह, थाना टोडी फतेहपुर, झांसी (उ.प्र.)

अमित कुशवाह पुत्र हर्ष कुशवाह (19 वर्ष) – बालाजी कॉलोनी, थाना कन्टहीपागंज, झांसी (उ.प्र.)

आकाश विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा (24 वर्ष) – आजादनगर, थाना रक्षा, झांसी (उ.प्र.)


बरामद सामान:

4500 रुपये नकद

पीली धातु का मंगलसूत्र, मांगटीका, अंगूठी

सफेद धातु की मूर्तियां, पायल, बिछुए, सिक्के

कपड़ों की प्रेस

नीले रंग का लेदर पर्स

कुल मिलाकर करीब 8 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई।


**पूछताछ में हुआ