गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 60 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब से लदे ट्रक को जब्त कर लिया। यह ट्रक हरियाणा से बिहार जा रहा था और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे रोका।
पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की
पुलिस अधीक्षक (SP) इलामारन जी ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक ट्रक हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहा है। यह ट्रक गोरखपुर के रास्ते से होकर गुजर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोक लिया और उसमें से भारी मात्रा में McDowell’s और Imperial Blue ब्रांड की शराब बरामद की।
शराब तस्करी पर सख्ती, पुलिस कर रही है जांच
गोरखपुर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है। पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारी हो सकती हैं।
हरियाणा से बिहार तक सक्रिय शराब तस्करी गिरोह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। तस्कर ट्रकों, प्राइवेट वाहनों और अन्य तरीकों से शराब की खेप भेजते हैं। पुलिस लगातार इस पर नजर बनाए हुए है और आने वाले दिनों में और भी तस्करी गिरोहों पर शिकंजा कस सकती है।