राशन की बोरियों के बीच छुपाकर ले जा रहे थे दो भैंसवंशीय पशु, पुलिस ने किया पर्दाफाश

राशन की बोरियों के बीच छुपाकर ले जा रहे थे दो भैंसवंशीय पशु, पुलिस ने किया पर्दाफाश

हरिद्वार, 4 सितम्बर (उत्तराखंड बोल रहा है)। हरिद्वार पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर गुरुवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी का प्रयास नाकाम कर दिया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान राशन की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाए जा रहे दो भैंसवंशीय कटड़े बरामद किए, जबकि मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अलर्ट बॉर्डर चेकिंग अभियान के तहत सुबह करीब चार बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छोटा हाथी वाहन (UP15ET-4710) को रोका। वाहन चालक और उसके साथियों ने खुद को कलियर उर्स मेले के लिए राशन ले जाने वाला बताया, लेकिन जब बोरियों की तलाशी ली गई तो नीचे दयनीय हालत में दो मवेशी दबे मिले। पुलिस ने तुरंत उन्हें सुरक्षित उतारकर चारा-पानी उपलब्ध कराया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम पुत्र यामीन (चालक), कादिर उर्फ भोला पुत्र हसीन और इनायत पुत्र अब्दुल सलाम, सभी निवासी जनपद मुजफ्फरनगर, के रूप में हुई है। वाहन को सीज कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल महेंद्र और होमगार्ड विकुल शामिल रहे।