डोईवाला में वाहन चोरी का खुलासा, पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा
देहरादून, 23 अगस्त। दून पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या- UK07BT-4853 बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 22 अगस्त को मिस्सरवाला निवासी राहुल गुप्ता ने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम ने उसी दिन वाहन चेकिंग के दौरान लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास से आरोपी ओमप्रकाश उर्फ भोन्दा (उम्र 21 वर्ष, निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला) को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ओमप्रकाश नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गुंडा अधिनियम के मामले शामिल हैं।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
कई बार चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में ही उस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी
मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या- UK07BT-4853
गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 राज नारायण व्यास
हे0क0 देवेन्द्र नेगी
का0 रविन्द्र टम्टा
का0 विनित कुमार
का0 आशीष राठी