विकासनगर।
विकासनगर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में आधार अपडेशन के नाम पर जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न कोई बैठने की व्यवस्था, न पंखा, न ही पीने के पानी की सुविधा—ऐसी अव्यवस्थाओं को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बुधवार को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया।
सुबह 5 बजे से ही लंबी कतारों में महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ खड़ी नजर आईं। वहां न छांव थी, न राहत की कोई व्यवस्था। भीषण गर्मी में पीने के पानी तक का इंतजाम नहीं था। वहीं, सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कार्यालय भवन पर साइन बोर्ड तक नहीं लगा हुआ, जिससे आमजन को कार्यालय ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
नेगी ने व्यवस्थाओं की इस बदहाली पर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि “जनता अपने जरूरी कार्यों के लिए घंटों कतारों में खड़ी रहती है और विभाग की लापरवाही चरम पर है। सुबह-सुबह क्षेत्रवासियों के घरों की घंटी तक बजा दी जाती है ताकि लाइन में पहले नंबर पर लग सकें। ये बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील स्थिति है।”

कार्यालय में निदेशक का संपर्क नंबर न होने के चलते नेगी ने जिला विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी और एक मांग पत्र भेजे जाने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया, तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
इस दौरान मोर्चा की टीम में हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी और रवि प्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
नेगी ने स्पष्ट किया कि जनता की पीड़ा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और वे इस मुद्दे को लेकर जल्द ही आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।