विकासनगर में धूमधाम से मनाया गया आर्य समाज का 130वां वार्षिक उत्सव

वेद सब विद्याओं की पुस्तक: आचार्य ओम व्रत

विकासनगर के आर्य समाज मंदिर में 130वें वार्षिक उत्सव और वेद प्रचार सप्ताह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ततारपुर गुरुकुल से पधारे आचार्य डॉक्टर ओम व्रत ने अपने प्रवचनों में बताया वेद सब विद्याओं की पुस्तक है । चारों वेदों में हजारों मंत्र हैं जो प्रार्थना स्तुति राज, व्यवस्था, परिवार, संबंध, विज्ञान आयुर्वेद आदि मनुष्य के जीवन की सर्व प्रकार की आवश्यकता से हिसाब से सब प्रकार का ज्ञान दिया हुआ है।

प्रत्येक मंत्र का प्रारंभ ओम से होता है । चंद्रयान 3 अंतरिक्ष के दक्षिणी ध्रुव पर जब स्थापित किया गया तब विश्व की आंखें देखती रह गई ।भारत का वेदों पर आधारित ज्ञान ही इसमें सहायक रहा। एस सोमनाथ ने भी वेदों की महत्वता को स्वीकार किया। ग्रेटर नोएडा से आई भजनीक अलका आर्य ने मधुर भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया ।यज्ञ के ब्रह्म पुरोहित चंदन शास्त्री रहे । यजमान में तजेंद्र धीमान और प्रदीप सैनी सपरिवार उपस्थित रहे। आर्य समाज सेवा के लिए सदा जागरूक रहा है ।

संसार का भलाई करना मुख्य उद्देश्य है इसी संदर्भ में देहरादून से डॉक्टर मुकेश गोयल और उनके सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने दधीचि देहदान समिति शिविर का भी विधिवत उद्घाटन किया। लोगों को प्रेरणा दी कि किस प्रकार से हम अपने इस जीवन के पश्चात भी लोगों के काम आ सकते हैं। मृत्यु के बाद भी एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में हम रोशनी कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सोनिका वालिया ने किया। इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान नरेंद्र वर्मा
मंत्री दीपक बंसल कोषाध्यक्ष विवेक कुमार वरिष्ठ सदस्य दयानंद तिवारी हरी किशोर महिंद्रा रामपाल रोहिला किशन लाल गुप्त डा प्रवेश गुप्ता रामानुजन डॉ विनीत रोहिला रमन डंग दिनेश सिंह मीनू विनीता विजय नंदिनी विमला पुष्पा रेखा रीना अनुपम कविता ईश्वर मेंहदीरत्ता कौमुदी सौम्या आदि उपस्थित रहे।