देहरादून में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

देहरादून में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

देहरादून, 16 अगस्त 2025। जनपद देहरादून में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों, शासकीय एवं गैर-शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया।

जिलाधिकारी ने दिलाई आजादी की जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा

कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 9 बजे जिलाधिकारी सविन बंसल ने ध्वजारोहण किया और जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें यह आजादी लंबे संघर्ष, अथक प्रयासों और अनगिनत बलिदानों के बाद मिली है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए अपने दायित्वों का निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करे।

डीएम ने कहा कि आजादी केवल एक अधिकार ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए विकास की दिशा में संकल्पबद्ध होकर काम करना होगा। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक देश के अंतिम छोर तक विकासपरक योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने में सहयोगी बनें।

आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह अवसर हमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प दिलाता है। जब तक हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत नहीं बना लेते, तब तक यह यात्रा अधूरी रहेगी।

वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जय भारत सिंह, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित कलेक्ट्रेट के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।