तिमली जीआईसी में फिज़िक्स लेक्चरर अर्चना गार्ग्ये का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

तिमली जीआईसी में फिज़िक्स लेक्चरर अर्चना गार्ग्ये का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

तिमली, विकास नगर देहरादून।(उत्तराखंड बोल रहा है)
आज दिनांक 06/12/2025 को तिमली गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में फिज़िक्स लेक्चरर अर्चना गार्ग्ये के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह उन्हें राजकीय शिक्षक संघ के हालिया चुनाव में उल्लेखनीय विजय हासिल करने के उपलक्ष्य में समर्पित था।

दिनांक 03/12/2025 को हुए शिक्षक संघ चुनाव में , अर्चना गार्ग्ये ने संगठन मंत्री (महिला) पद पर चुनाव लड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 223 वोटों के महत्वपूर्ण अंतर से विजय प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम के दौरान सश्री अर्चना गार्ग्ये ने कहा कि—
“मैं संगठन मंत्री पद की गरिमा और जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगी। यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि सभी सहयोगियों के विश्वास की जीत है। मैं सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं।”

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण एवं अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज परिसर उत्साह, तालियों और शुभकामनाओं से गूंज उठा।

सम्मान समारोह में उपस्थित रहे —
चंद्रशेखर (प्रधानाचार्य), अर्जुन दत्त शर्मा, पुष्पा देवी, निशा चौहान, नरेश कुमार, संजय ,जोगेश्वर चौहान, भारतभूषण उनियाल, लक्ष्मी सिंह, रचेंद्र दत्त सेमवाल, शकीला बानो, अनीता जोशी, अनूप पुंडीर, कीर्तिका ठाकुर, कंचन चौहान, मनु, कृपाल सिंह, रेनू गुप्ता एवं दीक्षा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी ने सुश्री अर्चना गार्ग्ये को आगामी कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।