विकासनगर में भक्ति और ज्ञान का महापर्व
14 सितम्बर से आर्य समाज मंदिर का वेद प्रचार सप्ताह एवं वार्षिकोत्सव
विद्वानों के प्रवचन, यज्ञ-हवन और भजनों से गूंजेगा नगर
विकासनगर। नगर में आध्यात्मिक वातावरण और भारतीय संस्कृति का अलख जगाने के लिए आर्य समाज मंदिर विकासनगर में 14 सितम्बर, रविवार से वेद प्रचार सप्ताह एवं वार्षिकोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन पूरे नगर को भक्ति, संस्कृति और वैदिक ज्ञान से सराबोर करेगा।
प्रातः और सायंकालीन सभा होगी आयोजित
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि उत्सव में प्रतिदिन प्रातःकालीन और सायंकालीन सभा होगी। इनमें विश्वविख्यात विद्वान और भजनोपदेशक शिरकत कर धर्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों पर अपने विचार साझा करेंगे।
यज्ञ-हवन और भजन प्रवचन का मिलेगा लाभ
आयोजन के दौरान नगरवासी प्रतिदिन यज्ञ, हवन, भजन और प्रवचन में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ उठा सकेंगे। भजनोपदेशकों की मधुर वाणी और प्रवचनों की प्रेरणा से वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।
समिति ने दी नगरवासियों को आमंत्रण
आर्य समाज मंदिर समिति ने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाएं। समिति का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन भारतीय संस्कृति और वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक हैं।