हनुमान धाम में बनेगा पार्क: धीरज बॉबी नौटियाल
हनुमान धाम सेवा समिति विकासनगर द्वारा हंस फाउंडेशन व आशा हॉस्पिटल विकासनगर के सौजन्य से आंख, नाक, कान, गला और जनरल सर्जरी का निशुल्क चेकअप किया गया। जिसमें आशा हॉस्पिटल हरबर्टपुर व हंस फाऊंडेशन उत्तराखंड द्वारा शुगर बीपी व दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। कैंप का उद्घाटन नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा जहां तक भी प्रयास होगा हनुमान धाम के माध्यम से हर कार्य के लिए आधी रात को भी खड़े रहेंगे। हनुमान धाम में एक सुंदर पार्क का निर्माण कराया जाएगा। हनुमान धाम के महंत विष्णु महावर ने अतिथि डॉ शैलेंद्र तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल, सभासद भरत कालरा, सुमन कसाव आदि को शोल ओढा कर सम्मान किया। संचालन विकास शर्मा ने किया। कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ लोगों का निशुल्क बीपी, शुगर, दवाई, चश्मा आदि वितरित किए गए। लगभग 30 लोगों का आंख का ऑपरेशन करने के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर पंडित जीवन भट्ट, रूद्र बहादुर थापा, राहुल, आकाश, सूरज, पंकज गोयल, सिमरन, रुचि, काजल, सुशील साहू आदि शामिल रहे।