खेड़ा मित्र मंडल विकासनगर द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु हॉस्पिटल रोड पर एक विशेष भजन संध्या “एक श्रद्धांजलि वीरों के नाम” का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह आयोजन शहीदों के प्रति सम्मान, संवेदना और एकता की भावना को समर्पित था। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक शांति प्रार्थना एवं शहीदों के नाम मौन श्रद्धांजलि के साथ किया गया। यह आयोजन बाबा खाटू श्याम जी को समर्पित भावपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने देश के वीर शहीदों के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट कीं।

कार्यक्रम संयोजक रतन गोयल में बताया की इस प्रकार का आयोजन समाज को एकजुट करने और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने का सशक्त माध्यम बनता है। यह आयोजन न केवल एक संगीतात्मक भजन संध्या है, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस श्रद्धांजलि संध्या में खाटू श्याम के सुप्रसिद्ध भजन गायकों अभिषेक राठौर, अक्षय राठौर, अंजनी लेखवार और बेबी सैनी ने अपने भावपूर्ण और भक्तिमय गायन से माहौल को भावुक कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत श्याम भजनों ने न केवल श्रोताओं को भक्ति भाव में सराबोर किया, बल्कि शहीदों की स्मृति को भी जीवंत कर दिया। गायक कलाकारों ने “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए ” “श्याम तेरी बंसी पागल कर गई रे”, “कन्हैया मेरी नैया पार लगा दो”, “कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है”, और “श्याम बाबा की महिमा अपरंपार” जैसे लोकप्रिय भजनों को अपने अनूठे अंदाज़ में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में भक्ति संगीत का आनंद लिया। बाबा का भव्य श्रृंगार बिट्टू पुंडीर बिहारीगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कौशल गुप्ता, अंकित कंसल, धर्मेंद्र ठाकुर, प्रमोद रोहिला, हेमंत गुप्ता, पंकज भट्ट, अमित अग्रवाल, उज्वल जिंदल, योगेश केडिया, वीरेंद्र गर्ग, शुभम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, हरीश अरोड़ा, सुधीर महावर, मनोज जैन, प्रीति अग्रवाल, ऐश्वर्या जिंदल, आशा गोयल, कामिनी रोहिला, अनीता जिंदल, हिमांशु सिंघल, अमित यादव, उर्मिला राणा, मोहिनी रोहिला, पीहू गुप्ता, प्रावली गुप्ता आदि उपस्थित रहे।