सहसपुर पुलिस ने शिव भक्तों पर पथराव करने वाले आरोपी को 9 माह बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर एसएसपी ने 10000 का इनाम घोषित किया था। बीते साल कावड़ यात्रा के दौरान रामपुर में धर्म विशेष के लोगों ने हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे शिव भक्तों पर पथराव कर दिया था। जिसमें कई शिव भक्त घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था। तब से आरोपी मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल रशीद निवासी चोई बस्ती रामपुर कला थाना सहसपुर देहरादून फरार चल रहा था। जिस कारण एसएसपी ने उस पर 10000 का इनाम घोषित किया था।