दिल्ली। प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली में आयोजित भारत एवं अन्य देशों से आए विशिष्ट लोगों को उनकी सेवा के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। जिसमें देहरादून उत्तराखंड से आचार्य आशीष शर्मा को उनके विगत 24 वर्ष के ज्योतिष एवं प्राकृतिक चिकित्सा में अपना योगदान देने पर “डॉक्टरेट इन एस्ट्रोलॉजी एंड हॉलिस्टिक हेल्थ” ” doctorate in Astrology and Holistic health” की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली में आयोजित, कल्चर – एनवायरनमेंट कमिशन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि अतिथि महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी जी, कर्नल तजेंद्र पाल त्यागी जी, एक्टर श्री राकेश बेदी जी द्वारा मानद उपाधि देश एवं विदेश से आए विशिष्ट लोगों को प्रदान की गई।
आचार्य आशीष शर्मा Doctrate की मानद उपाधि से सम्मानित
