देहरादून में बैन कफ सिरप पर कार्रवाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
देहरादून, 09 अक्टूबर (उत्तराखंड बोल रहा है)
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद शासन-प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के मद्देनजर देहरादून में भी मेडिकल स्टोरों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। बैन हो चुकी कफ सिरप बेचने पर अब मेडिकल स्टोर संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशन में “Safe Drugs: Safe Life” अभियान के तहत गुरुवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने ड्रग विभाग की टीम के साथ न्यू रोड स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री मनेन्द्र सिंह राणा, औषधि निरीक्षक श्री विनोद जगुड़ी व श्रीमती निधि रतूड़ी शामिल रहे। टीम ने विशेष रूप से Phenylephrine Hydrochloride, Chlorpheniramine Maleate एवं Dextromethorphan Hydrobromide युक्त बैन कफ सिरप की जांच की। अधिकांश स्टोरों में कफ सिरप को अलग कर दिया गया था, जबकि कुछ स्टोरों पर इन्हें पाए जाने पर तुरंत सील कर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान की गई प्रमुख कार्रवाइयां:
फेयरडील कैमिस्ट, न्यू रोड: फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए। एक्सपायर दवाइयां नहीं मिलीं, परंतु 02 पेटी कफ सिरप सील कर दी गई।
अक्ष मेडिकल स्टोर, न्यू रोड: गाइडलाइन के बावजूद कफ सिरप रैक में मिलीं। स्टोर को तत्काल बंद कर क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई।
श्रीराम मेडिकोज, न्यू रोड: भारी गंदगी और अनियमितताएं मिलीं। सीसीटीवी बंद मिले। स्टोर के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई और 01 पेटी कफ सिरप सील की गई।
जैन मेडिकल हॉल, न्यू रोड: गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था, फिर भी 03 पेटी कफ सिरप सील की गईं।
सुरभी मेडिकल, न्यू रोड: कफ सिरप पहले से अलग रखी मिलीं, टीम ने 02 पेटी सील कीं।
नियमित कार्रवाई जारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का संयुक्त निरीक्षण प्रत्येक माह ड्रग विभाग के साथ किया जाता है। छोटी अनियमितताएं मिलने पर चेतावनी दी जाती है, जबकि गंभीर लापरवाही या बैन दवाओं के पाए जाने पर स्टोर को तुरंत बंद कर दिया जाता है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून
